पीएम मोदी के आह्वान पर शरद पवार की पार्टी में दो मत, जानें किसने क्‍या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को किए गए आह्वान पर महाराष्ट्र में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पीएम मोदी के आह्वान की आलोचना करते दिखे, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में इस मुद्दे पर दो मत नजर आने लगे हैं।


मोदी के आह्वान पर राकांपा प्रवक्ता एवं राज्य की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया- 'प्रधानमंत्री मोदीजी के भाषण से देशवासियों के हाथ घोर निराशा ही लगी है। सोचा था चूल्हा जलाने की बात होगी, साहब दीया जलाने का उपदेश दे गए।' इसी पार्टी के नेता और मंत्री जीतेंद्र आह्वाड ने कहा, 'अंधेरा करके टॉर्च जलाने को कह रहे हैं। देश को इतना मूर्ख भी मत समझो।'