महाराष्ट्र में भी होना था तब्लीगी जमात का सम्मेलन, इस तरह रोका

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने पालघर में तब्लीगी जमात को सम्मेलन करने की इजाजत न देकर दिल्ली जैसी तबाही को होने से रोक लिया है।


आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तब्लीगी जमात ने जनवरी के महीने में मुंबई से 30 किमी दूर वसई कस्बे के पालघर में 14-15 मार्च को एक दिल्ली जैसा ही सम्मेलन कराने की अनुमति मांगी थी। इस सम्मेलन में देश भर के जमातियों के अलावा विश्व के कई देशों से कुल 50 हजार लोग शामिल होने वाले थे। भारत में तब तक कोरोना वायरस के संक्रमण ने भी कदम नहीं रखा था। जमातियों के इस सम्मेलन की मंजूरी शमीम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मांगी थी। वह लोग पश्चिम वसई के गांव दिवामन में कुरान की आयातें पढ़ने, इस्लामिक चर्चा और नमाज पढ़ने की इजाजत मांग रहे थे।