महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए, पश्चिमी रेलवे के भावनगर वर्कशॉप को कोरोना संदिग्धों को रखने के लिये आइसोलेशन में बदल दिया गया है। इसके अलावा मुंबई डिवीजन सहित सभी 410 डिवीजन को भी आइसोलेशन में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में नागपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NMC) शहर के सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही है। एनएमसी के सहायक आयुक्त, राजू भिवागडे के अनुसार, "हम दो कंटेनर वाहनों के बीच 10-15 फीट की दूरी सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही जमीन पर थोड़े-थोड़े फासले पर लोगों के खड़े होने के लिये घेरे भी बनायें हैं और सुविधा के लिये ग्राहकों को कूपन भी जारी कर रहे हैं।