कब्रिस्तान ने लौटाया तो जलाया गया मृतक का शव, धारावी में कोरोना से हुई थी मौत

मुंबई की सघन झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना से हुई एक मृत्यु से पूरे मध्य मुंबई में भय की लहर व्याप्त हो गई है। पुलिस ने मृतक की इमारत सहित आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर वहां आवागमन बंद कर दिया है। 


धारावी के डॉ.बालिगा नगर स्थित एक इमारत में रहनेवाले एक 56 वर्षीय व्यवसायी की कोविड-19 से मृत्यु हो गई। 23 मार्च को सर्दी, खांसी एवं बुखार की शिकायत होने के बाद उसे 25 मार्च को धारावी के नजदीकी सायन अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार रात उसकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा इसी इलाके में एक और कोविड-19 रोगी पाए जाने की सूचना मिली है। उक्त मृतक की इमारत के चारों ओर सघन झुग्गी-झोपड़ियां हैं।