दोदिवसीय बदलापुर महोत्सव के समापन की रात बुधवार को फूलों की होली व सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर के नाम रही। हजारों की भीड़ ने विभिन्न प्रांतों की कला व संस्कृतियों का जमकर लुत्फ उठाया। मथुरा से आए कलाकारों ने फूलों की होली खेलकर खूब वाहवाही लूटी तो सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर ने भी अपना जलवा बिखेरा।
सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर ने 'जब बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया व हम जीएंगे और मरेंगे ऐ वतन की प्रस्तुति की तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं प्रियंका सिंह ने 'ये गलियां चौबारा'तथा इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा आदि गीतों को गाकर खूब समां बांधी। तोहार दुल्हा सांवर-सांवर सूरतिया.. गीत पर वागीशा ने नचाया भीड़ को