कब्रिस्तान ने लौटाया तो जलाया गया मृतक का शव, धारावी में कोरोना से हुई थी मौत
मुंबई की सघन झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना से हुई एक मृत्यु से पूरे मध्य मुंबई में भय की लहर व्याप्त हो गई है। पुलिस ने मृतक की इमारत सहित आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर वहां आवागमन बंद कर दिया है। धारावी के डॉ.बालिगा नगर स्थित एक इमारत में रहनेवाले एक 56 वर्षीय व्यवसायी की कोविड-19 से मृत्यु ह…